नागपुर : दुनिया भर में 1 लाख से अधिक जान ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने काफी पहले से युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी थी. इसी के तहत ट्रेनों के कोचेस में आइसोलेशन वार्ड में बदला गया. दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल के हिस्से में 5 कोचेस को आइसोलेशन वार्ड में बदलने की जिम्मेदारी आई. वहीं जोन के तहत कुल 110 कोचेस बनाने थे. इनमें बिलासपुर मंडल को 55 तथा रायपुर मंडल को 50 कोचेस बनाने थे.

आमतौर पर एक कोच में 9 कम्पार्टमेंट होते हैं और इनकी मिडिल बर्थ हटाकर आइसोलेशन वार्ड तैयार किये जा रहे हैं, लेकिन नागपुर मंडल द्वारा तैयार किये गये कोचेस में 8 ही वार्ड बनाये गये हैं. इस प्रकार 5 कोचेस में कुल 40 बिस्तर तैयार किये गये हैं. हर वार्ड में मरीजों के लिए जरूरत की चादर समेत अन्य सभी जरूरत की चीजों का इंतजाम किया गया है. साथ ही गर्मी से बचाने के लिए जरूरी नेट्स भी लगाई गई है. इन्हें गोंदिया के सी एंड डब्ल्यू विभाग द्वारा तैयार कर दुर्ग रवाना कर दिया गया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement