Latest News

नवीमुंबई : पनवेल महानगरपालिका की अनुमति के बगैर भाजपा के कार्यकर्ता कामोठे के सेक्टर-19 में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे. जिनके खिलाफ कामोठे पुलिस स्टेशन में प्रतिबंधात्मक कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के कार्यकर्ता हैप्पी सिंह अपने अन्य 4 साथियों के साथ कामोठे के सेक्टर- 19 में भगवती कॉम्प्लेक्स, कोमल सोसायटी, साईं दर्शन, कावेरी व प्रेम बंधु नामक सोसायटी में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे. जिसके लिए उन्होंने पनवेल महानगरपालिका से कोई अनुमति नहीं ली थी.

कामोठे में मनपा की अनुमति के बगैर कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद पनवेल महानगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक भावेश चंदने ने वहां पहुंचकर स्वयं अवलोकन किया. इसके बाद कामोठे पुलिस में उन्होंने इसके बारे में शिकायत की. जिसके आधार पर पुलिस  मामला दर्ज किया है. इस मामले की छानबीन पुलिस उप निरीक्षक मानसिंह पाटिल कर रहे हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement