मुंबई : देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन का अवधि बढ़ाया है। इसलिए राज्य सरकार ने आम जनता को हर महीने प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल वितरित करने के निर्देश जारी किये गए है। साथ ही राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने राशन दुकानदारों को यह निर्देश दिए कि, यह मुफ्त अनाज वितरण सुबह 8 से रात 8 बजे तक करने के निर्देश दिए है। इसलिए अब सभी राशन दुकाने रात 8 बजे तक शुरू रहेगी।

छगन भुजबल ने बताया कि, यह चावल राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना के परिवारों और अंत्योदय अन्न योजना के सभी लाभार्थियों को दिए जायेंगे। अब तक 12 से 15 अप्रैल के बिच ४ लाख 60 387 राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल वितरित किया गया। वहीं 16 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 1 लाख 7 हजार 211 राशन कार्ड धारकों ने चावल उठाया। वर्तमान में 69 हजार 828 क्विंटल चावल का भंडार है। 

भुजबल ने कहा 20 जून तक मुफ्त चावल देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही दुकानदारों को सुबह 8 से शाम 8 बजे तक दुकानें खुली रखने का आदेश दिया गया है। इसलिए छगन भुजबल ने राशन कार्ड धारकों को अपील की है कि, राशन दुकानों के सामने भीड़ जमा न होने दे। इसके अलावा सोशल डिस्टन्सिंग का भी ध्यान रखने का आग्रह किया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement