Latest News

ठाणे : कोरोना के प्रार्दुभाव को रोकने के लिए ठाणे पूर्व स्थित कोपरी परिसर को मनपा ने ग्रीन जोन में रखने का निर्णय लिया था, लेकिन यहां पर पहला मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है यह व्यक्ति मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कार्यरत था. दूसरा मरीज ठाणे के सबसे बड़े झोपड़पट्टी इलाके इंदिरानगर के पास सावरकर परिसर में मिला है. यह मछली बेचने का काम करता था. इस प्रकार खबर लिखे जाने तक ठाणे मनपा की सीमा में कुल पांच मरीज शुक्रवार को मिले हैं और संख्या बढ़कर 115 हो गया है. दूसरी तरफ मनपा स्वस्थ्य विभाग इन दोनों पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में कौन-कौन आया है इसकी खोज में जुट गई हैं.  आपको बता दें कि ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में दो ही ऐसे परिसर थे जो कि सुरक्षित स्थिति में थे. जिसे ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन ने इन दोनों परिसरों को ग्रीन जोन में रखने का निर्णय लिया था, लेकिन पिछले तीन दिन पूर्व दिवा में दो मरीज सामने आए थे. अब कोपरी परिसर के कोलिवाला परिसर में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं. इस परिसर में बाहर के लोगों के आवागमन पर पाबंदी लगा दिया गया था और सीमाएं सील कर दी गई थी. लेकिन इस परिसर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कार्यरत था और अब इस पुलिस कर्मचारी संक्रमित हो गया है. 

 बता दें कि मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कार्यरत वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसका इलाज नाशिक के एक अस्पताल में चल रहा हैं, जिसके संपर्क में अब तक करीब आधा दर्जन से भी अधिक कर्मचारी और पुलिस अधिकारी आ चुके हैं. अब पुलिस कोपरी में मिले कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मचारी के संपर्क में आये हुए लोगों की खोज कर रही हैं.  वहीं अब ठाणे के सबसे बड़ी झोपड़ पट्टी परिसर इंदिरा नगर परिसर के पास स्जित सावरकर नगर में छत्रपति शिवाजी महाराज स्कूल के पास एक मछली विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस परिसर में एक बड़ा बड़ा सब्जी और फल मार्केट भी हैं. इस मार्किट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किये जाने और कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आशंका को लेकर “नवभारत” ने एक दिन पूर्व खबर प्रकाशित की थी. इस खबर के बाद भी सब्जी और फल विक्रेताओं और ग्राहक सबक नही लिए और न ही प्रशासन की तरफ से कार्रवई की गई.

 ऐसे में अब मछली विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से यहां पर संक्रमण की संभावना अधिक बढ़ गया है. बहरहाल मनपा स्वास्थ्य विभाग ने उक्त विक्रेता को कब्जे में लेकर इलाज के लिए जिला सिविल अस्पताल भेज दिया है और परिसर को सील कर दिया है. साथ ही इसके संपर्क में आये हुए लोगों की तलाश भी कर रही हैं. इसी प्रकार मुंब्रा के एमएम वैली में 43 वर्षीय पुरुष कोरोना से ग्रसित मिला है. कोंकणी पाड़ा स्थित कृस्टल गार्डन इस्टेट में 32 वर्षीय युवक, पांच पाखाडी स्थित गणेश वाड़ी के गिरिजा एनक्लेव में 39 वर्षीय पुरुषोर मुंब्रा के कौसा परिसर में 69 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ठाणे मनपा की सीमा में कुल 115 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जो अब प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement