नवी मुंबई मनपा के क्षेत्र में कोरोना से और 2 लोगों की मौत, 10 के पार हुई मृतकों की संख्या
नवी मुंबई : मनपा के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 2 और मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई. जिसके चलते अब नवी मुंबई महानगरपालिका के क्षेत्र कोरोना से हुई मौतों की संख्या 12 हो गई है. विगत 2 दिनों से जहां मृतकों की संख्या में हो रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते मनपा की चिंताएं बढ़ गई है.
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के 356 संदेहास्पद लोगों की जांच रिपोर्ट मिली. जिसमें से 271 लोग निगेटिव पाए गए हैं. वहीं 65 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इन 65 नए मरीजों में बेलापुर के 1, नेरूल- 15, वाशी 9,तुर्भे 21, कोपरखैरने-8,घनसोली- 5,ऐरोली- 5 व दीघा के व्यक्ति का समावेश है. इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
नवी मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 6266 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई है. जिसमें से 4113 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 592 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 1617 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.शनिवार को इस बीमारी से 4 और लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 75 हो गई है.