जोआ मोरानी ने डोनेट किया प्लाज्मा, सितारों ने मनाया Mother's Day
फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. कोरोना से जंग जीतने के बाद जोआ मोरानी ने प्लाज़्मा डोनेट किया है. उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी. वहीं, आज मदर्स डे पर तमाम स्टार्स ने स्पेशल पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने अपनी मां के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं. कोरोना वायरस को मात देने के एक महीने बाद एक्ट्रेस जोआ मोरानी ने बताया है कि उन्होंने कोरोना मरीजों की मदद के लिए अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया है. जोआ को अप्रैल के महीने में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में रखा गया और उनका इलाज किया गया.
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है. इस महामारी के चलते भारत भी संकट के दौर से गुजर रहा है. इस संकट से उबरने के लिए मोदी सरकार ने पीएम केअर्स फंड का गठन किया था. पीएम केअर्स फंड में हर किसी ने बढ़-चढ़कर दान दिया था और अभी भी दिया जा रहा है. बॉलीवुड ने भी दिल खोलकर दान दिया था. लेकिन अब जब दिहाड़ी मजदूरों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है, जब कई लोगों को पेट भर खाना नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में फंड के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ ऐसे ही सवाल सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उठा दिए है.
देश में कोरोना महामारी की मार साफ महसूस की जा सकती है. रोज बढ़ते मामले और मरने वालों की संख्या इसी तरफ इशारा कर रही है. देश में इस समय तीसरी बार लॉकडाउन लगाया जा चुका है. लेकिन इस बढ़ते लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है जो पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए हैं. अब इसी मुद्दे को उठाया है आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने. 29 अप्रैल को इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन से विश्व सिनेमा को भारी क्षति पहुंची है. सिनेमा से जुड़े कई लोग और इरफान के कई फैंस को अब तक विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वे अब इस दुनिया में नहीं है. इरफान के बेटे बाबिल भी पिछले कुछ समय से अपने पिता से जुड़े कुछ पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं.
रविवार, 10 मई का दिन सभी के लिए खास है. इस दिन सभी मदर्स डे मना रहे हैं. दुनियाभर के लोग अपनी मां को सलाम कर रहे हैं और उनसे जुड़े किस्से सुना रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि वे मां से कितना प्यार करते हैं. सबके लिए अपनी मां दुनिया की बेस्ट मां होती है और ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स भी मदर्स डे की खुशी में अपनी मॉम्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने में लगे हुए हैं. आज यानी 10 मई को पूरी दुनिया मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है. लॉकडाउन में बंद स्टार्स भी सोशल मीडिया के सहारे अपनी मां को मदर्स डे विश कर रही हैं. इसके अलावा स्टार्स इस दौरान कई खास मैसेज और तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना ने अपनी मां के साथ कई तस्वीर शेयर की हैं, लेकिन ये तस्वीर बिल्कुल अलग है, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग साफ दिख रही है.