कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन से ना केवल लोगों को घर पर समय बिताना पड़ रहा है, बल्कि इससे इकोनॉमी को भी काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही डॉक्टर्स और पुलिस जैसे कई प्रोफेशनल्स को भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ जंग में लगे फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना वॉरियर्स के लिए ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदला है. अक्षय कुमार के साथ ही करण जौहर ने भी अपनी डीपी बदली है और कहा कि इस मुश्किल दौर में मुंबई पुलिस राज्य की सेफ्टी के लिए बहुत प्रयास कर रही है. अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, हर रोज मैं फ्रंटलाइन वर्कर्स की बहादुरी के किस्से सुन रहा हूं जो थकान और डर को पीछे छोड़ते हुए हम लोगों को प्राथमिकताएं दे रहे हैं. ऐसे ही एक हीरो महाराष्ट्र पुलिस भी है. मैं इन्हें रिस्पेक्ट देने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं. आप भी जॉइन कीजिए और इन्हें #दिल से सैल्यूट कीजिए.
बता दें कि अक्षय कुमार पहले ऐसे बॉलीवुड सेलेब्रिटी बने थे जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम केअर्स फंड में 25 करोड़ डोनेट किए थे. उन्होंने इसके अलावा बीएमसी को भी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स (PPE) के लिए 3 करोड़ डोनेट किए थे. उन्होंने मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी 2 करोड़ डोनेट किए हैं. अक्षय की इस मदद को लेकर मुंबई पुलिस ने भी उनकी काफी तारीफ की है और ट्वीट करते हुए धन्यवाद किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय एक पुलिसवाले के रोल में ही नजर आएंगे. इस फिल्म में कटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं. अक्षय और कटरीना लंबे समय बाद किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इसके अलावा भी अक्षय के पास पृथ्वीराज, लक्ष्मी बॉम्ब और बेल बॉटम जैसे प्रोजेक्ट्स हैं. कोरोना वायरस के चलते सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी आगे खिसक गई है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement