मुंबई : बढ़ी कोरोना की रफ्तार
मुंबई : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं पुलिस पर होने वाले हमले को देखते हुए मुंबई के रेड जोन में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 4 टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है. राज्य सरकार ने केंद्र से 20 कंपनी केंद्रीय सशस्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की मांग की है जिसमें से 4 कंपनी मुंबई पहुंच गई है बची 16 टुकड़ियों की भी तैनाती जल्द की जाएगी. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोना की वजह से पुलिस दल दिन रात कार्यरत है. जिसकी वजह से पुलिस जवानों पर काम का अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है.रमजान व आने वाले ईद के त्योहार पर राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की सहायता के लिए केंद्र से सशस्त्र पुलिस बल की मांग की गयी है. गृहमंत्री अनिल देशमुख के मुताबिक राज्य में महाराष्ट्र रिजर्व पुलिस दल की 32 कंपनियां तैनात हैं.पुलिस के जवान बड़ी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं.लेकिन बहुत से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों को आराम की जरुरत है. जिसकी वजह से सीएपीएफ की 20 कंपनी तुरंत भेजने की मांग केंद्र सरकार से की गयी है.
मुंबई में पिछले एक सप्ताह से कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 998 मरीज मिलने से बीएमसी प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है. 25 कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 621 हो गई है. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 16,738 हो गई है. मुंबई में कोरोना मरीजों की रफ्तार को देखते हुए बीएमसी कोरोना केयर सेंटर-1 में बेड की सुविधा को बढ़ा कर 22,941 किया है. यहां मरीजों के संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन किया जाता है. इसी तरह कोरोना केयर सेंटर-2 में हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों को रखा जाता है उसके लिए बेड की संख्या को बढ़ा कर 34,329 किया गया है. सीसीसी-2 में आँक्सीजन और आइसीयू बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. टी वार्ड के मीठागार केंद्र में 10 आइसीयू बेड की सुविधा उपलब्ध है. वर्ली एन एस सी आई में 70 बेड में 40 माड्यूलर और 30 मोबाइल, बांद्रा बीकेसी में 1000, गोरेगांव नेस्को मैदान में 1240 सीसीसी-2 बेड उपलब्ध होंगे. यहां हल्के लक्षण और जो कोरोना संक्रमित हैं जिनमें लक्षण नहीं है ऐसे मरीजों को रखा जाएगा.
बीएमसी ने गैर कोरोना मरीजों के लिए बीएमसी के प्रमुख अस्पतालों, उपनगरीय अस्पतालों, प्रसुतिगृह, दवाखाने, और नर्सिंग होम में 7,500 बेड निर्धारित किए हैं. बीएमसी का कहना है कि कोरोना मरीजों के इलाज में दूसरों रोगों से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए यह व्यवस्था की गई है. बीएमसी के सायन मेंं 1 हजार 278, केईएम में 1 हजार 711, विलेपार्ले कूपर में 550 बेड नाँन कोविड मरीजों के लिए 3 हजार 539, और 17 उपनगरीय अस्पतालों में 3 हजार 76 बेड हैं 27 मेटर्निटी होम में 899 को मिलाकर 7 514 बेड हैं. मुंबई में 187 डिस्पेन्सरी और 1 हजार 416 निजी नर्सिंग होम में भी नाँन कोविड मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध हैं.