Latest News

मुंबई : मुंबई पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और पुलिसकर्मी ने दम तोड़’दिया. पहली बार 50 साल से कम आयु के और स्वस्थ रहे पुलिसकर्मी की मौत हुई है. एक के बाद एक मुंबई के 6 पुलिसकर्मी समेत राज्य में 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. 45 वर्षीय कांस्टेबल भरत पार्टे शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे और नवी मुंबई में रहते थे. उन्हें बुखार हुआ, तो बुखार की नार्मल दवा खाई.बाद में उनमें कोरोना के लक्षण सामने आए, नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जांच में कोरोना पाॅजिटिव आया. उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार को भरत की मौत हो गई. मुंबई पुलिस दल में सबसे कम उम्र के पहले पुलिसकर्मी भरत पार्टे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया है.

दुःखद है कि उनकी पत्नी भी कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी हैं. उनका इलाज चल रहा है. जब  एक के बाद एक पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हुई, तो उसमे ज्यादातर पुलिसकर्मियों की उम्र 50 साल से अधिक थी और वे किसी न किसी बीमारी से पहले से ग्रस्त थे. इसके बाद 50 साल से अधिक और बीमारी से ग्रस्त सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से छुट्टी दे दी गयी है. अब 45 साल के कांस्टेबल भरत की मौत से मुंबई पुलिस अधिकारी सकते में हैं और पुलिसकर्मियों की कोरोना से सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गयी है. मुंबई समेत महाराष्ट्र पुलिस के 1001 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. उनका इलाज चल रहा है. अब तक 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि 142 पुलिस कर्मी कोरोना को मात देकर सकुशल घर आ गए हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement