मुंबई : क़ुर्ला में टाॅप-10 मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी
मुंबई : मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन में रियायत देना भी शुरू कर दिया है. इससे मुंबई पुलिस की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. कोरोना से जूझ रही पुलिस की परेशानी और व्यस्तता का फायदा चोर उठा रहे हैं. शहर में आए दिन दुकानों में चोरी हो रही है. कुर्ला (प.) में पुलिस चौकी के कुछ कदमों की दूरी टाॅप-10 नामक मोबाइल की दुकान है. शनिवार की रात को चोरों ने मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लाॅकडाउन के कारण पुलिस की विभिन्न इलाके में गश्त है. कुर्ला पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने गैस कटर से ‘ टाॅप-10 ‘ मोबाइल की दुकान का शटर काटा और दुकान में प्रवेश कर लाखों रुपए की मोबाइल चोरी की. दुकान के मालिक ने कुर्ला पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. कुर्ला में यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले शटर का ताला तोड़कर और दुकान का पतरा काट कर चोरी की कई वारदात हुई है. इस बार तो दुकान के सामने से शटर काट कर वारदात को अंजाम दिया गया. इससे पता चलता है कि चोरों में पुलिस का खौफ नहीं है.