मुंबई : कोरोना से 2 और पुलिसकर्मियों की गई जान
मुंबई : मुंबई समेत राज्य में कोरोना महामारी से पुलिसकर्मियों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना से मुंबई पुलिस के दो और जवानों की मौत हो गई. अब तक कोरोना से मुंबई के 22 पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया है. इस तरह राज्य में पुलिसकर्मियों की मौत का आंकडा 33 हो गया है. शहर में कोरोना महामारी के फैलने के बाद 25 अप्रैल को वाकोला पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल चंद्रकांत पांडुरकर की कोरोना से पहली मौत हुई थी. 6 जून तक इन 40 दिनों में मुंबई पुलिस के दो अधिकारी समेत 22 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गयी. अब तक मुंबई सहित राज्य में 33 पुलिसकर्मियों ने कोरोना से दम दोड़ दिया है.
मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक 196 पुलिस अधिकारियों समेत 1497 पुलिसकर्मी कोरोना से जूझ रहे हैं. हालांकि 5 जून तक कोरोना को मात देकर 697 पुलिसकर्मी घर वापस आ गए. कोरोना से फ्रंट पर लड़ रहे पुलिसकर्मी सबसे अधिक कोरोना प्रभावित इलाके में शिकार हुए. जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन के एक साथ 46 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे. एक के बाद एक पुलिसकर्मियों की डेथ और कोरोना पाॅजिटिव पुलिसकर्मियों के होने से मुंबई पुलिस मुहकमे के आला पुलिस अधिकारी सकते में आ गए.
सरकार को कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल और एसआरपीएफ के जवानों को तैनात करना पड़ा है. कुछ दिन पहले ही मुंबई में कोरोना से सबसे अधिक ग्रस्त इलाकों में से एक धारावी में परिवार के साथ रहने वाले 52 वर्षीय सहायक निरीक्षक गजानन काले की मौत हो गयी. वह सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे. मुंबई पुलिस के काले दूसरे पुलिस अधिकारी हैं, जिनकी कोरोना से जान चली गई. इससे पहले शाहू नगर पुलिस स्टेशन के 32 वर्षीय सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल हनुमंत कुलकर्णी की मौत हो गयी थी.