मुंबई : कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन के बीच मुंबई में आए दिन हत्याएं हो रही हैं. एक तरफ पुलिस कोरोना से जूझ रही है, तो दूसरी तरफ अपराधियों और शरारती तत्वों से दो-दो हाथ करना पड़ रहा है. दो दिन पहले पुलिस देवनार में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा भी नहीं पायी थी कि मालवणी में रिक्शा पार्किंग के विवाद में युवक की हत्या कर दी गयी. मालवणी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रिक्शा पार्किंग के लिए हफ्ता देने से इंकार करने पर युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आयी है.

मालाड (प.) के मालवणी इलाके में लाॅक डाउन के कारण कई रिक्शे रास्तों के किनारे पार्क किए गए हैं. यहां कुछ जगहों पर कुछ लोग रात में रिक्शा की रखवाली करते हैं. रिक्शा मालिकों से उन्हें रखवाली का 20 से 30 रुपए हर रिक्शे पर मिलता है. मोहम्मद शेख भी रिक्शा रखवाली का काम करते हैं. उसी इलाके में रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ युवक उनके पास आए और उनसे हफ्ता की मांग करने लगे. शेख ने उन्हें हफ्ता देने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर मोहम्मद शेख पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने मित्र अल्ताफ अंसारी के साथ पार्किंग वाली जगह पर खड़ा था. अल्ताफ अपने मित्र के बचाव में आया, तो हमलावरों ने अल्ताफ को चाकू मार दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे शताब्दी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मालवणी पुलिस ने हफ्ता वसूली और हत्या का मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान नजीर शेख, बल्लू शेख, तैय्यब शेख ऊर्फ शेरु और फरीद अन्सारी के रूप में हुई है. इस मामले में 3 आरोपी अभी भी फरार हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement