मुंबई : कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत, ESIC के 5 अस्पतालों में रखे जाएंगे कोरोना मरीज
मुंबई : मुंबई में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड की क्षमता खत्म होने लगी है. बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए बीएमसी अब केंद्र सरकार द्वारा मुंबई में संचालित ईएसआईसी के पांच अस्पतालों में 1000 बेड कोविड संक्रमित मरीजों के लिए ले रही है. इन अस्पतालों में बीएमसी को 300 आईसीयू बेड भी उपलब्ध होंगे. बीएमसी और राज्य सरकार के अस्पतालों में आइसीयू बेड 99% भर चुके हैं. आइसीयू बेड की कमी दूर करने के लिए बीएमसी आइसीयू बेड की क्षमता बढ़ने पर जोर दे रही है. आइसीयू बेड की क्षमता बढ़ जाने से कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी. मुंबई के पांच बड़े अस्पताल नायर, कस्तूरबा, सेवनहिल, सेंटजार्ज, जीटी अस्पताल कोविड मरीजों के लिए डेडिकेटेड अस्पताल हैं. इनमें आइसीयू बेड की क्षमता समाप्त हो चुकी है. कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए आइसीयू बेड की जरुरत होती है इसलिए आइसीयू बेड की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
बीएमसी ईएसआईसी अस्पतालों की कुल बेड क्षमता का 30% बेड उपयोग में लेगी. बीएमसी को 1000 बेड प्राप्त होंगे जिसमें 300 आइसीयू बेड होंगे. मुंबई के वर्ली, परेल, कांदिवली, अंधेरी और मुलुंड में ईएसआईसी के अस्पताल हैं. बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी का कहना है कि ईएसआईसी के अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने से उपनगर के कोविड मरीजों को राहत मिलेगी. इसके अलावा एमएमआरडीए बांद्रा में एक हजार बेड का दूसरा कोविड अस्पताल बना रहा है जिसमें आइसीयू के 100 बेड मिलेंगे. इससे पहले बनाये गये 1026 बेड के अस्पताल में 300 आइसीयू बेड उपलब्ध हुए थे. बीएमसी के पास फिलहाल कुल 1158 आइसीयू बेड की व्यवस्था है.
मुंबई में शुक्रवार को 1366 नये मरीज मिले हैं और 90 मरीजों की मौत हो गई है. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 55,451 हो गई है. अब तक कोरोना से 2044 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 25,152 हो गई है. मुंबई के 8 वार्डों में कोरोना का डेली ग्रोथ रेट घट कर 2 प्रतिशत से भी नीचे आ गया है. यह वे वार्ड हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे थे. अब इन वार्डों में कोरोना काफी हद तक कंट्रोल में आ गया है. इसके अलावा 4 वार्ड में डेली ग्रोथ रेट 3% प्रतिशत से नीचे, 4 वार्ड में 4 प्रतिशत से नीचे, और 7 वार्ड में 5 प्रतिशत से नीचे आ गया है. आर उत्तर विभाग अकेला ऐसा वार्ड है जिसमें अभी डेली ग्रोथ रेट 6.1 फीसदी है.