विरार : वसई- विरार मनपा ने बढ़ते कोरोना मरीजों को राहत देने के उद्देश्य से मनपा क्षेत्र के 6 निजी अस्पतालों के माध्यम से सरकारी दरों पर महात्मा फुले जन आरोग्य योजना अन्तर्गत उपचार का निर्णय लिया है. आयुक्त के इस कदम से न केवल कोरोना मरीजों से वित्तीय लूट पर रोक लगेगी, बल्कि अन्य उपचार में भी राहत मिलेगी.

शहर में कोरोना एवं हृदय रोगियों की बढ़ती संख्या और महानगरपालिका क्षेत्र में अपर्याप्त स्वास्थ्य केंद्रों के कारण निजी अस्पतालों में लूट मची है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए आयुक्त द्वारा यह निर्णय लिया गया है. मनपा की ओर से सामान्य लोगों की सुविधा के लिए सभी अस्पतालों का नाम व नंबर सार्वजनिक किया है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों  का उपचार निर्धारित दर पर किया जाएगा. 

स्टार हॉस्पिटल- नालासोपारा (पूर्व) 9867708862, विनायक अस्पताल- नालासोपारा (पूर्व) 9022268305,  गोल्डन पार्क अस्पताल- वसई (पश्चिम) 9326473176,  विजय वल्लभ अस्पताल- विरार (पश्चिम) 9892116099,  रिद्धि विनायक अस्पताल- नालासोपारा 9820321815,  गैलेक्सी अस्पताल- पेल्हार, वसई (पूर्व) 8693876117 शामिल है. इन सभी अस्पतालों में निर्धारित दरों पर उपचार किया जाएगा. इसके बावजूद यदि किसी मरीज को समस्या हो तो वह मनपा द्वारा जारी किये गए 0250-2334546, 0250-2334547 नंबरों पर संपर्क कर सकता है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement