मुंबई : कोरोना कंट्रोल करेगी केंद्र सरकार, CM ठाकरे से वन टू वन चर्चा करेंगे PM मोदी
मुंबई : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तर्ज पर अब आर्थिक राजधानी मुंबई में अनकंट्रोल कोरोना को केंद्र सरकार कंट्रोल करेगी. इसको लेकर एक्शन प्लान तैयार हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर बुधवार को अपरान्ह मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ वन टू वन बात करने वाले हैं.
देश में सर्वाधिक कोरोना मरीज महाराष्ट्र में हैं और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुंबई के अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं. जिसको देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मुंबई में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार से सहायता की मांग की है. इस संदर्भ में बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से चर्चा की है.सूत्रों के मुताबिक जिस तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना को रोकने की पहल गृहमंत्री अमित शाह ने शुरु की है.उसी तरह मुंबई में कोरोना रोकने के लिए केंद्र सरकार सीधी पहल कर सकती है.
अस्पतालों में बेड की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों के 80 प्रतिशत बेड को अधिग्रहित किया है. फिर भी बेड की कमी दिख रही है.अब सरकार निजी अस्पतालों के सभी बेड का अधिग्रहण कर सकती है.इस तरह लगभग 6 हजार बेड का इजाफा हो सकता है.इसमें आईसीयू एवं वेंटिलेटर यूनिट शामिल है. बताया गया है कि एंबुलेंस की कमी को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को एक हजार एंबुलेंस उपलब्ध करवाने की तैयारी की है.केंद्र सरकार एंबुलेंस खरीदने के लिए राज्य सरकार को पैसा देगी. इलाज में पैसे की कमी आड़े नहीं आये इसके लिए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को एकमुश्त रकम उपलब्ध कराने की तैयारी की है.