मुंबई : कोरोना के इस वक्त में क्या यात्रा करना सही है? या फिर विमान से कहीं पर जाना सही रहेगा? इस समय हर किसी के दिमाग में यही सवाल आता है लेकिन मुंबई के एक बिजनसमैन ने चार्टर्ड विमान बुक किया और फैमिली के साथ तमिलनाडु के कुनूर में फार्महाउस के लिए निकल गए। बिजनसमैन दीपक सहजवाला ने बीते हफ्ते एक चार्टर्ड विमान की बुकिंग की और परिवार के साथ नीलगिरी की घाटियों में बने फार्महाउस में चले गए। रेड जोन मुंबई से निकल कर अब कुनूर के ग्रीन जोन में परिवार संग आराम फरमा रहे दीपक ने कहा, 'पहले मैं सड़क से जाना चाहता था लेकिन कर्नाटक सरकार की तरफ से इजाजत नहीं मिली। इसके बिना तमिलनाडु तक जाना संभव ही नहीं था।' 

11.40 लाख रुपये खर्च कर अपनी 80 साल की मां, पत्नी, दो बच्चों और दो हाउस स्टाफ के साथ चार्टर्ड विमान से गए सहजवाला ने कहा, 'अभी तक कोयंबटूर के लिए कोई घरेलू विमान भी नहीं शुरू हुई है। अगर घरेलू विमान सेवा मिल भी जाती तो भी जाने की संभावना नहीं थी क्योंकि मेरी मां बीमार हैं और वह बेड रेस्ट पर हैं। कोरोना काल में उनके लिए ऐसे जाना सेफ नहीं रहता।' दीपक ने बताया कि एक महीने तक रोड से जाने की परमिशन नहीं मिलने के बाद उन्होंने अपने भतीजे से बात की, जिसके बाद चार्टर्ड विमान का अरेंजमेंट हो गया। मुंबई से 1 घंटे 45 मिनट में कोयंबटूर पहुंचने के बाद 3 घंटे के सड़क के रास्ते से फैमिली कुनूर पहुंच गई। दो दिनों तक क्वारंटीन में रहने और फिर कोरोना टेस्ट के बाद फैमिली को जाने दिया गया। फैक्ट्री चलाने वाले दीपक अब मुंबई से कुनूर की हरियाली के बीच आकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि कुरनूल में एक भी पॉजिटिव केस नहीं है, जो कि राहत की बात है। मुंबई में हालत खराब है। अगर पैसा होने के बाद भी बेड ना मिल पाए तो क्या होगा। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement