मुंबई : कोरोना संकट में भी मनचले बाज नहीं आ रहे हैं. मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में 45 वर्षीय वार्ड ब्वॉय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला महाराष्ट्र सरकार के एक राजकीय अस्पताल का है, जहां पुलिस ने वार्ड ब्वॉय को अरेस्ट किया है.

यह घटना पिछले गुरुवार और शुक्रवार की रात की है, जब 30 साल की ट्रेनी डॉक्टर अस्पताल में मरीज वार्ड की तरफ जा रही थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी वार्ड ब्वॉय ने जबरन डॉक्टर को पकड़ लिया और धमकी दी कि वह इस घटना के बारे में किसी को कुछ न बताए.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर किसी तरह वहां से आरोपी की चंगुल से खुद को बचाकर भागने में सफल रही. बाद में ट्रेनी डॉक्टर ने इस घटना के बारे में अपने सीनियर डॉक्टरों को जानकारी दी. सीनियर डॉक्टरों ने इस पूरी घटना की जानकारी अस्पताल के डीन को दी.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement