Latest News

आपको बता दें कि मई से लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद अभी तक थमा नहीं है. 15 जून की झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद मामला और भी गर्मा गया. अब आज एक बार दोनों देशों की सेनाएं आपस में बात करेंगी.

चीनी सेना PLA अभी तक LAC से पीछे नहीं हटी है, जबकि भारत इस बात पर अड़ा हुआ है कि अप्रैल से पहले की स्थिति लागू की जाए. इस बीच चीन के खतरे को देखते हुए बॉर्डर पर जवानों की संख्या बढ़ गई है, वायुसेना भी पूरी तरह से एक्टिव है. ऐसे में इस पर नजर बनी रहेगी कि क्या प्रधानमंत्री चीन के मसले पर कुछ खास कहेंगे.

चीन पर हुई वर्चुअल स्ट्राइक

चीन को लेकर देशभर में गुस्सा पनप रहा है और लोग चीनी सामान के बहिष्कार की बात कर रहे हैं ताकि चीन को आर्थिक चोट पहुंचाई जा सके. इस बीच सोमवार को केंद्र सरकार ने टिकटॉक समेत चीन की 59 मोबाइल ऐप्स को भारत में बैन कर दिया.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement