सारण में ठनका गिरने से मंगलवार को जहां दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी वहीं नवादा में भी महिला समेत दो काल की गाल में समा गए। सारण में मरने वाले पांच में से तीन लोग एक ही गांव के हैं जो गड़खा के महमदा गांव से जुड़े हैं । अन्य दो लोग मकेर और अवतारनगर थाना क्षेत्र के किसान हैं। इस घटना में कई लोग मामूली रूप से झुलस भी गए हैं।  मृतकों में महमदा गांव के ठाकुर राय, कामेश्वर राय की पत्नी सरोज देवी, बिहारी राय के आठ वर्षीय पुत्र रवि कुमार उर्फ सोनू ,अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी रामायण साह और  मकेर के पश्चिम ठहरा गांव की निर्मला देवी शामिल हैं।

मुखिया प्रतिनिधि व बीजेपी नेता मनोज कुशवाहा ने बताया कि सरोजा देवी और ठाकुर राय कोरोना की सैपलिंग करा कर वापस घर लौट रहे थे। इस बीच बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए ये लोग पेड़ के पास छुप गए तभी आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद लोगों को पता चला कि पास ही झाड़ी में एक बच्चा भी पड़ा हुआ है। जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी भी मौत हो चुकी है। गांव में एक साथ हुई तीन लोगों की मौत के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement