Latest News

मलासा विकास खंड के बरौर निवासी डॉ. अंकित सचान ने  30 जून को एम्स की यूरोलॉस्टि परीक्षा के परिणाम में सुपर विषेशज्ञ की डिग्री में प्रथम स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है। इसकी पूरे भारत में पांच सीटें हैं।

बरौर निवासी सत्यपाल सचान के पुत्र अंकित सचान ने हाईस्कूल में 82, इंटरमीडिएट में 88 प्रतिशत अंक पाए थे। पिता इलाहाबाद में मृदा परीक्षण अधिकारी थे। अंकित ने हाईस्कूल व इंटर वहीं से किया था। इसके बाद उन्होंने सैफई से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। इसमें उन्हें गोल्ड मेडल हासिल हुआ। फिर उन्होंने मास्टर आफ सर्जरी की डिग्री हासिल की और 2014 से 2017 तक लखनऊ में केजीएमसी में सेवाएं दीं। 30 जून को घोषित हुए एम्स दिल्ली यूरोलाजी रिजल्ट में उनकी प्रथम रैंक आई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement