Latest News

मुंबई : शिवसेना और एनसीपी के बीच में बीते कुछ दिनों से काफी मतभेद चल रहे थे। जिसकी सबसे बड़ी वजह हाल ही में शिवसेना के पांच नगरसेवकों को तोड़कर अजीत पवार द्वारा एनसीपी में शामिल करवाना था। इसके पहले भी डीसीपी स्तर के ट्रांसफर को लेकर एनसीपी और शिवसेना में ठनी हुई थी। विवाद को खत्म करने के लिए खुद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मातोश्री में जाकर सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी की थी। उस मुलाकात में अजीत पवार को भी पहुंचना था लेकिन वह उस दिन नहीं पहुंच पाए थे।
शिवसेना की नाराजगी को देखते हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और विवाद सुलझाने का प्रयास किया। इस मुलाकात में यह फैसला लिया गया कि शिवसेना के पांच नगरसेवकों को एनसीपी वापस कर देगी। बुधवार को शिवसेना के पांच नगरसेवकों ने उधव ठाकरे से मुलाकात कर उनकी मौजूदगी में दोबारा पार्टी में प्रवेश किया।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement