वाशिंगटन,  दक्षिण चीन सागर में चीन (China) और अमेरिका (United States) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर दक्षिण चीन सागर के अधिकांश क्षेत्रों में अपतटीय संसाधनों पर चीन के दावों को खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Michael Pompeo) ने कहा है कि बीजिंग दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में दूसरे देशों को डराने और धमकाने का काम कर रहा है। इस क्षेत्र में चीन की यह गतिविधि‍यां पूरी तरह से गैरकानूनी हैं। अमेरिका दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में बीजिंग के इस अवैध दावे को खत्‍म करने के लिए अपनी नीतियों को और मजबूत करने जा रहा है।

माइक पोंपियो (Michael Pompeo) ने सोमवार को दक्षिण चीन सागर में बीजिंग के दावे को अवैध बताते हुए कहा कि चीन सरकार के पास इस क्षेत्र पर एकतरफा दावा करने का कोई भी कानूनी आधार नहीं है। अमेरिका का कहना है कि वह दक्षिण चीन सागर पर बीजिंग के दावों की बाबत अपनी स्थिति को साल 2016 के आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल के फैसले के मुताबिक स्‍पष्‍ट करता है। दरअसल, आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने 12 जुलाई 2016 को एक सर्वसम्मत फैसले में दक्षिण चीन सागर पर बीजिंग के दावे को खारिज कर दिया था।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement