नयी दिल्ली : राहुल ने फिर घेरा मोदी को, कहा PM सिर्फ अपनी इमेज बिल्डिंग में भिड़े
नयी दिल्ली : राहुल गाँधी लगता है प्रधान मंत्री मोदी और बीजेपी सरकार के खिलाफ पुरजोर शक्ति के साथ घेर के खड़े है। अब आज ही उन्होंने ‘सत्य का सफर: राहुल गांधी के साथ’ वीडियो सीरीज में आज फिर नए विडियो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पडोसी देश चीन ने उनकी कमजोरी पकड़ ली है।
उन्होंने, मोड के चीन नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘अगर आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में हैं, तभी आप काम कर पाएंगे। उनसे वो हासिल कर पाएंगे, जो आपको चाहिए और यह सचमुच में किया जा सकता है, लेकिन अगर उन्होंने (चीन) ने कमजोरी पकड़ ली, तो फिर ये गड़बड़ है।” राहुल का यह भी कहना था कि प्रधानमंत्री के पास चीन से निपट सकने का कोई व्यवस्थित और व्यापक दृष्टिकोण नहीं है और उनका ज्ञान भी इस मामले में सिमित ही है। उन्होंने कहा कि “आप बिना किसी दृष्टिकोण के चीन से निपट नहीं सकते हैं। मैं केवल राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर राह हूं, मेरा मतलब अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से है। बेल्ट एंड रोड, यह धरती की प्रकृति को बदलने का प्रयास है। भारत को वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना ही होगा। भारत को अब विचार बनाना होगा, जो वैश्विक विचार हो।”
वहीं राहुल गाँधी ने आगे कहा कि “मुझे चिंता इस बात की है कि चीनी आज हमारे अधिकार क्षेत्र में जमे हुए हैं। चीन अपनी रणनीति के बारे में सोचे बिना कुछ भी नहीं करता हैं। अपने दिमाग में उन्होंने एक दुनिया का पूरा नक्शा बनाया है जिसे वे अब आकार देने की कोशिश कर रहे हैं। जो वे कर रहे हैं वही इसका पैमाना है, ग्वादर क्या है और वन बेल्ट एंड वन रोड क्या है। यह इस धरती का पुनर्गठन है। इसलिए यदि आप चीनियों के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ये बातें भी समझनी होंगी।”
राहुल ने आगे सावधान करते हुए कहा कि चीन रणनीतिक स्तर आगे होता जा रहा है और वे इसपर नित्य काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि “अब वे (चीनी) रणनीतिक स्तर अपनी स्थिति में लगातार सुधार कर रहे हैं, चाहे वह गलवान हो, डेमचोक हो या पैंगोंग झील हो। अब वे हमारे राजमार्गों से भी परेशान हो रहे हैं, वे हमारे राजमार्गों को निर्थक बनाने की कोशिश रहे हैं। यदि वे इतना व्यापक पैमाने पर सोच रहे हैं तो आप मान लीजिये कि वे निश्चित तौर पर कश्मीर में पाकिस्तान के साथ कुछ करने के फिराक में हैं।”