मुंबई : लोकल शुरू करने पर सीएम ठाकरे लेंगे फैसला
मुंबई : मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा को शुरू करने पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे. यह खुलासा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में फिर से जिम व शॉपिंग मॉल को शुरू करने के लिए सरकार विचार कर रही है, लेकिन लोकल शुरू करने पर फाइनल डिसीजन सीएम ठाकरे लेंगे. मंत्री टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी की सरकार ने मिशन बिगेन अगेन के तहत कई उद्योग-धंधों को शुरू करने की अनुमति दी है. ऐसे में लोगों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जल्द शॉपिंग मॉल व जिम खोलने का फैसला लिया जा सकता है.
मंत्री टोपे ने लोकल शुरू करने को लेकर मुंबई के उपनगर नालासोपारा स्टेशन में लोगों के आंदोलन के सन्दर्भ में कहा कि सरकार ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए लोकल की सेवा शुरु की है. एसटी सेवाओं के कम पड़ने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. टोपे ने कहा है कि कई लोगों ने सरकार से लोकल शुरू करने की मांग की है, लेकिन सीएम ठाकरे ने कहा है कि लोकल में सोशल डिस्टेंस का पालन कराना मुश्किल है. ऐसे में फिहाल इसे शुरू नहीं किया जा सकता है.