ठाणे : दम तोड़ रहा हैं कोरोना, जीत रहे है ठाणेकर
ठाणे : जब से कोरोना ने भारत में कदम रखा है तब से आम नागरिकों को रोज़गार और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले में उचित उपाय योजना और बेहतर स्वास्थ सेवा के कारण ठाणे जिले में कोरोना दम तोड़ता नजर आ रहा है. ठाणे जिले में 77,095 में से 51,137 कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र राज्य सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा है. राज्य सरकार कोरोना को हराने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है. राज्य सरकार और प्रशासन की मेहनत सफल होती नजर आ रही है. राज्य सरकार के प्रयासों और उपाय योजनाओं के चलते कोरोना मरीज भारी संख्या में ठीक होकर अपने घर लौट रहे है. यदि ठाणे जिला प्रशासन द्वारा मिले आंकड़ों पर नजर डालें तो यह आंकड़े साफ-साफ जाहिर कर रहे है कि कोरोना हार रहा है और ठाणेकर जीत रहे है.
जानकारी अनुसार, अब तक कुल 213773 नागरिकों की जांच की गई है जिसमें से 135557 नागरिक कोरोना नेगेटिव पाए गए है. जबकि 77095 नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. मिले पॉजिटिव मरीजों में से 51137 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है और वे बिल्कुल ठीक हो चुके है. वहीं 23843 कोरोना मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है. हालांकि अब तक जिले में इस वैश्विक महामारी से 2115 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
ठाणे जिले में यदि कोरोना मरीजों के ठीक होने प्रतिशत देखा जाए तो कुल 65 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके है. स्वास्थ विभाग की माने तो आनेवाले दिनों में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर सबसे अधिक 434 कोरोना के मरीज मिले है, जबकि 9 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 18,165 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके है और अब तक 298 मरीजों की मौत हो चुकी है.