Latest News

मुंबई :  पुलिस के अनुसार, पूरे राज्य में पाए गए कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 50 फीसद पुलिसकर्मी रेड जोन या कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे थे। इसके अलावा, 45 फीसद पुलिसकर्मी कंटेनमेंट जोन वाले इलाके के नजदीकी जगहों या आस-पास ड्यूटी पर तैनात थे। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार तक महाराष्ट्र पुलिस दल में करीब 1,825 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 214 पुलिस अधिकारी और 1,611 अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा, 6,407 ऐसे पुलिसकर्मी भी कोविड के संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे, इसलिए एहतियातन इन जवानों को क्वारंटीन सेंटरों में भेज दिया गया है। 

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी विभागों में सबसे अधिक कोरोना से संक्रमित पुलिस विभाग ही है। इनमें भी सर्वाधिक संक्रमण मुंबई पुलिस के जवानों को हुआ है। राज्य में अब तक 8,232 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से करीब 93 पुलिसकर्मियों की राज्य में मौत हो चुकी है। हालांकि, कोरोना को मात देकर 6,314 पुलिसकर्मियों ने घर वापसी भी की है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement