Latest News

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, पैसों के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी अपने स्तर जांच कर रहा है। उधर, सीबीआई ने इस मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक, सीबीआई आने वाले समय में सुशांत सिंह राजपूत के कमरे में डमी टेस्ट भी करेगी जो रिक्रिएशन का हिस्सा होगा। डमी वजन स्पॉट की डाइमेंशन को समझने के लिए किया जाएगा। सीबीआई सबसे पहले मौत के कारण को समझने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट को एक्सपर्ट के जरिए समझेगी। साथ ये भी चैक करेगी कि विसरा का क्या कोई ऐक्स्ट्रा सैम्पल है या नहीं, जरूरत पड़ने पर सीबीआई सैम्पल्स को किसी दूसरी लैब में दोबारा जांच के लिए भेज सकती है।
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन के अलावा 4 और लोगों के बयान लिए हैं जो सुशांत के बेहद करीबी हैं। हालांकि, उनके नामों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। सीबीआई को दिए गए बयानों में सुशांत को दवाइयों की ओवरडोज और गलत दवाइयों का भी जिक्र है। जिसके लिए सुशांत के डॉक्टर्स से भी सीबीआई जल्द सम्पर्क साधेगी।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चकवर्ती और उनकी फैमिली सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने धोखाधड़ी, आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित कई आरोप लगाए थे। वहीं, बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र से सीबीआई जांच को मंजूरी मिल भी गई है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में मामला मुंबई-पटना के अधिकार क्षेत्र में फंसा है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement