मुंबई: कोरोना वायरस  संक्रमण की वजह से जहां स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई  शुरू की गई है तो वहीं मुंबई  की बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से अब करीब 40 यूट्यूब चैनल शुरू किए गए हैं. इनके ज़रिए केवल मुंबई के ही नहीं पूरे महाराष्ट्र के छात्रों को फायदा होगा. बीएमसी के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अब अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं. बीएमसी की ओर से अब छात्रों की पढ़ाई के लिए यूट्यूब पर 40 चैनल खोले गए हैं जहां पर कक्षा एक से कक्षा 10 तक के चार भाषाओं में लेक्चर शेयर किए जाते हैं. अच्छी बात यह है कि इन विषयों के लिंक यूट्यूब पर ही रहते हैं. यानी अगर छात्रों के पास उस समय फोन नहीं है या उस समय नेटवर्क की समस्या है तो इसे वह बाद में पढ़ सकते हैं.
बीएमसी के स्कूलों में करीब ढाई लाख छात्र पढ़ते हैं. प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार करीब 30 फेवसडी छात्र ऑनलाइन पढ़ाई में शामिल नहीं हो पा रहे हैं और इसका एक अहम कारण है मोबाइल फोन नहीं होना. बीएमसी की ओर से अब इस समस्या का हल निकालने की कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र के ऐसे ज़िले हैं जहां पर मोबाइल या इंटरनेट नेटवर्क नहीं होने की वजह से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. प्रशासन की ओर से जहां उपकरण मुहैया करवाने की कोशिश की जा रही है तो वहीं यूट्यूब पर ऑनलाइन पढ़ाई मौजूद होने के कारण कम से कम छात्र बाद में भी इसे देखकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement