उरण में 16 नए मरीज मिले, 2 और मरीजों ने तोड़ा दम
नवी मुंबई : विगत 15 दिनों से उरण तहसील के तहत आने वाले क्षेत्रों में जहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से होने वाली मौत थमनें का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को इस तहसील के क्षेत्र में जहां कोरोना के 16 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं इस बीमारी से ग्रस्त 2 और मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.जिसके बाद इस बीमारी से हुई मौत की संख्या अब 57 हो गई है.
उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे के अनुसार गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के जो 16 नए मरीज पाए गए हैं. उसमें उरण के बाजार पेठ 2 लोग शामिल हैं. इसके अलावां खोपटे, नागाव, करंजा, भवरा,पागोटे,वारीक आली,आवरे,कामठा,मोठो भोम,नवघर,भेंड़खल व केगाव-आवेड़ में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन नए मरीजों के मिलने का बाद अब तक पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 1211 हो गई है.
गुरूवार को उरण तहसील के क्षेत्र में पहले कोरोना पॉजिटीव पाए गए 23 मरीज इस बीमारी को मात देकर आपने घर लौट आए हैं.ठीक हुए इन लोगों में उरण के 7, दिघोड़े 1, जेएनपीटी 3, केगाव 4, द्रेणागिरी 1, मुलेखंड़ 1, बोकड़विरा 2, नागाव 2 व करंजा के 1 व्यक्ति का समावेश है.इन लोगों के ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 980 हो गई है. जबकि इस बीमारी के ग्रस्त 174 लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है.