Latest News

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन में एक बड़ा खुलासा किया है. एनसीबी की टीम अब इन ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में है जिसमें एक बड़ा नाम फारूख बटाटा का भी है.इन ड्रग्स माफियाओं में सबसे बड़ा नाम फारूख शेख उर्फ फारूख बटाटा है. फारूख अपनी शुरूआती जिंदगी में आलू बेचता था. उस समय वह अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया और आज की तारीख में वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है.मुंबई में एमडीएमए के अलावा विदेशों से आने वाली ड्रग जैसे एलएसडी, गांजा, बड, कोकीन का सबसे बड़ा सप्लायर फारूख ही है. हाई प्रोफाइल लोगों के बीच फारूख की अच्छी पैठ है. मुंबई के हर बार और बड़ी ड्रग्स पार्टीज में वह ड्रग्स सप्लाई करता है.

फारूख के दो बेटे सैफ और शादाब भी ड्रग्स के धंधे से जुड़े हुए हैं और बड़ी-बड़ी महंगी गाड़ियों से मुंबई की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने जाते हैं. अब एनसीबी इन पर शिकंजा कसने जा रही है.एनसीबी ने मुंबई के उन तमाम ड्रग माफियाओं की लिस्ट तैयार की है जिनकी बॉलीवुड में जबरदस्त पैठ है. इनमें फारूख बटाटा के अलावा बकुल चंदेरिया, सुवेध लोहिया के नाम भी शामिल हैं.  

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement