Latest News

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत रखा है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस जीतते ही उन्होंने लोकप्रियता के शिखर को भी छू लिया है. लेकिन इतनी पॉपुलर होने के बावजूद भी एक्ट्रेस को ना ज्यादा शो मिले हैं और ना ही वे किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आई हैं. जिन शोज में उन्होंने काम करने का फैसला लिया था, उन्हें भी उन्होंने बीच में छोड़ दिया.

लेकिन अब शिल्पा शिंदे अपनी एक नई पारी शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. वे टीवी क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. पीरियड ड्रामा बताई जाने वाली इस वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे का किरदार एकदम अलग और अनोखा होने जा रहा है. शो का जो टीजर रिलीज किया गया है, उसमें शिल्पा एक राजकुमारी जैसी दिखाई पड़ रही हैं. उनका लुक देख फैन्स खास उत्साहित हो रहे हैं. वहीं पहली बार शिल्पा शिंदे महाभारत के 'अर्जुन' शाहीर शेख संग काम करने जा रही हैं.

एक ऐसा पीरियड ड्रामा है जो राजाओं की कहानी होने वाली है, जहां सत्ता का लालच दिखने वाला है और होगी बहुत सारी राजनीति. सीरीज में दिग्गज एक्टर अनू कपूर भी कोई खास रोल निभाते दिखने वाले हैं. सोशल मीडिया पर वायरल टीजर में अनू कपूर ही अपने नरेशन के जरिए दर्शकों को इस सीरीज के किरदार से रूबरू करवाते हैं. एकता के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को ALT बालाजी पर रिलीज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस सीरीज के अलावा एकता इस समय 15 नए शोज पर काम कर रही हैं. लॉकडाउन के दौरान जब दूसरे मेकर्स के पास कॉन्सेप्ट की कमी दिखाई पड़ रही है, उस दौर में भी एकता नए शोज ला दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रही हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement