नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने दिल्ली में रह रहे बेघर लोगों के लिए 2025 तक तीन चरणों में 89,400 फ्लैट बनाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ये फ्लैट 237 एकड़ भूमि में बनाए जाएंगे। पहले चरण में बनाए जाने वाले 41,400 फ्लैट की अनुमानित लागत 3,312 करोड़ रुपये है। प्रत्येक फ्लैट पर करीब आठ लाख रुपये की लागत आएगी।
केजरीवाल ने शनिवार को बैठक कर अधिकारियों को सलाहकार नियुक्त करने समेत अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीनों चरणों में फ्लैट निर्माण का कार्य 2022 से 2025 तक पूरा करना है। हमें प्रयास करना है कि इन फ्लैट का निर्माण तय समय सीमा से पहले कर दिया जाए, ताकि बेघर लोगों को यथाशीघ्र राहत पहुंचाई जा सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय-समय पर योजना की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया है।
बैठक में सीएम के साथ दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन, शहरी विकास विभाग की मुख्य सचिव रेनू शर्मा, बोर्ड के सदस्य बिपिन राय समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने बेघर लोगों को फ्लैट देने का पूरा खाका पेश किया। पहले चरण में सरकार 41,400 फ्लैट बनाएगी।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement