मुंबई : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा- अगले दो-तीन महीने में बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी
मुंबई : महाराष्ट्र में वर्ष 2019 में शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से दोस्ती तोड़कर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। सरकार का गठन तो हो गया लेकिन महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उठापटक की तमाम संभावनाएं लगातार तलाशी जाती हैं। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दावा किया है कि बीजेपी महाराष्ट्र में अगले दो से तीन महीने में अपनी सरकार बना लेगी।
रावसाहेब दानवे ने औरंगाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अगले महीने आयोजित होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए परभणी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं को यह कतई नहीं सोचना चाहिए कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार नहीं आएगी। अगले दो से तीन महीनों में हम सरकार बनाएंगे। फिलहाल, हम विधान परिषद के चुनाव खत्म होना का इंतजार कर रहे हैं।
उधर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यदि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर जाती है तो उसकी जगह आने वाली सरकार का शपथ समारोह भोर में नहीं होगा जैसा कि एक साल पहले हुआ था।' दरअसल 2019 में महाराष्ट्र में हुए चुनाव के बाद शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर रही थी तभी देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने भोर के वक्त मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी।
इसी वर्ष (2020) सितंबर महीने में शिवसेना के नेता संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की थी। हालांकि, इस मुलाकात की वजह शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू बताया गया था। महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि इस मीटिंग का कोई भी राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं था।