Latest News

मुंबई : भारत में त्योहारों के बाद से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, देश हो या दुनिया हर शख्स की निगाह कोरोना महामारी पर नकेल कसने वाली वैक्सीन पर टिकी हुई है। एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के बारे पता चला है कि यह महामारी को रोकने में 70 फीसदी तक प्रभावी है। इसके साथ ही पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया वैक्सीन के इमर्जेंसी अप्रूवल की तैयारियों में जुट गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह इमर्जेंसी अप्रूवल इस साल के आखिर तक मिल जाएगा।

कोरोना वायरस की वैक्सीन के 'सकारात्मक' परिणामों के साथ ही भारत में उम्मीदें बढ़ गई हैं। दरअसल, इंडियन ड्रग रेग्युलेटर डीसीजीआई की ओर से कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए एक मसौदा तैयार किया गया था, जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि जो भी वैक्सीन 50 फीसदी से ज्यादा कारगर होगी, उसे मंजूरी दी जा सकती है। ऐसे में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ज्यादा प्रभावी है।

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हम जल्द ही इमर्जेंसी लाइसेंस के लिए कोशिश करेंगे और हमें इस बात की उम्मीद भी है कि एक महीने में अनुमति मिल जाएगी। फाइनल अप्रूवल तो डीसीजीआई के निर्णय पर ही तय करता है।' पूनावाला ने कहा कि कंपनी अबतक लगभग 4 करोड़ डोज तैयार कर चुकी है। जनवरी तक हम 10 करोड़ डोज तैयार कर लेंगे। इनमें से ज्यादातर को भारत के लिए प्राथमिकता के रूप में रखा जाएगा।

SII के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि मार्केट में कोविशील्ड की कीमत 500 से 600 रुपये प्रति खुराक होगी। वहीं, सरकार को यह 220 से 300 रुपये (3-4 डॉलर) के बीच मुहैया कराई जाएगी। किसी भी व्यक्ति में दो डोज की जरूरत होगी। इसकी तुलना में फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन की कीमतें ज्यादा हैं। मॉडर्ना की कीमत प्रति डोज के हिसाब से 2 हजार 775 रुपये तक हो सकती है जबकि फाइजर 1500 रुपये में उपलब्ध करा रहा है।

अदार पूनावाला ने कहा, 'कई बातों को लेकर मैं इस पर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा कि कोविशील्ड की कीमत भी कम है, इसका रखरखाव भी आसान है और यह जल्द ही व्यापक रूप में उपलब्ध भी होगी। इसका एक प्रकार से डोज देने पर 90 फीसदी तक सुरक्षित रखा जा सकता है और दूसरे प्रकार से डोज देने पर 62 फीसदी तक सुरक्षित रखा जा सकता है। 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement