Latest News

मुंबई : एकतरफा प्यार में एक युवक ने एक युवती को इस कदर परेशान किया कि इसके लिए उसकी जान भी चली गई। घटना वाकोला पुलिस की है। इस मामले में पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। मृतक का नाम मयूर गिरीधर जोशी (29) है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मयूर काफी दिन से युवती का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। वह युवती को एकतरफा प्यार करता था, जबकि युवती किसी और के साथ इंगेज थी। युवती ने इसकी शिकायत अपने परिजन और दोस्त मानस मोरे (19) से की। गुरुवार को एक बार फिर मयूर ने वाकोला स्थित दत्ता मंदिर परिसर में युवती को देखकर अश्लील टिप्पणी की, जिससे युवती गुस्से में आ गई और दोनों की वहीं पर बहस होने लगी। पुलिस के मुताबिक, इस घटना की शिकायत युवती ने एक बार फिर मानस से की। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद मौके पर मानस आया। उसने युवती से घटना के बारे में जानकारी ली और फोन कर चार दोस्तों को वहां बुलाया। फिर सभी ने मिलकर मयूर की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में मयूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे तड़पता छोड़कर सभी आरोपी वहां से भाग निकले। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने मयूर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने शनिवार रात दम तोड़ दिया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement