Latest News

बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान की राजकुमारी सुहाना खान फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वह फिल्‍मों में एंट्री करेंगी। लेकिन सोशल मीडिया पर सुहाना अभी से किसी बड़ी सिलेब्रिटी जैसी शख्‍स‍ियत रखती हैं। इंस्‍टाग्राम पर सुहाना के 1.3 मिलियन से अध‍िक फॉलोअर्स हैं और यह इस बात की तस्‍दीक करते हैं कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उनकी एंट्री जब भी होगी, धमाकेदार होगी। सुहाना सोशल मीडिया पर अक्‍सर अपने फोटोज शेयर करती हैं। एक बार फिर उन्‍होंने एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें उनके 'देसी स्‍वैग' से नजर नहीं हटती। 

सुहाना अभी 20 साल की है। शाहरुख-गौरी की लाडली ने जो नई तस्‍वीर शेयर की है, उसमें वह क्रॉप टॉप और लॉन्‍ग स्‍कर्ट में नजर आ रही हैं। देसी अंदाज में कहें तो सुहाना के घाघरे और घाघरे में सुहाना को देखकर विदेशी फिजाएं भी अपने वतन सी लगने लगी हैं। सुहाना ने तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, 'देखो, मैंने घाघरा पहना है!' दिलचस्‍प बात यह है कि सुहाना की तस्‍वीर को 21 घंटों में 2 लाख 57 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं। जबकि कॉमेंट सेक्‍शन में कोई उन्‍हें 'राजकुमारी' तो कोई 'देवी' तक कह रहा है।

यह पहली तस्‍वीर नहीं है, जिसमें सुहाना की सुंदरता ने दिल जीता हो। इससे पहले भी उन्‍होंने सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं, जिनमे उन्‍हें देखकर एक ही गजल याद आती है- आपको देखकर देखता रहा गया, क्‍या कहूं और कहने को क्‍या रह गया। फिर चाहे देसी स्‍वैग हो या वेस्‍टर्न स्‍टाइल अपनी सुहाना पर हर रंग, हर अंदाज फबता है। सुहाना फिलहाल न्‍यूयॉर्क में हैं और वहां न्‍यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के फिल्‍म स्‍कूल से दीक्षा ले रही हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement