ग्वालियर का छात्र मुंबई और वापी में किया होटलों में काम, 11 महीने बाद स्कूल से गायब छात्र घर लौटा
मुंबई : ग्वालियर का छात्र नागौर राजस्थान के सिंघानिया एज्युकेशन सेंटर से 11 महीने पहले यानि पिछले दिसंबर माह में गायब हो गया था। यह छात्र 11 महीने बाद अपने घर लौट आया है। गायब रहने के दौरान छात्र ने मुंबई और गुजरात के वापी में होटल में काम किया। घर लौटने के बाद छात्र ने बताया कि होस्टल में उसका रूम मेट उसे प्रताड़ित करता था। इसलिए वह होस्टल से भाग निकला था। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने कई तरह की कहानी बनाई थी।
छात्र ने बताया कि वह सिंघानिया स्कूल में 10वीं में पढ़ता था। होस्टल में उसके रूम में रहने वाले दूसरे छात्र ने उसे प्रताड़ित किया। इस वजह से वह 29 दिसंबर 2019 को होस्टल से लापता हो गया। इसके बाद दो सप्ताह तक वह ट्रेनों मंे ही घूमता रहा। आखिर में वह मुंबई पहुंच गया। जहां पर उसने एक होटल में काम किया। जब देश में लॉकडाउन हुआ तो वह वापी गुजरात में था और होटल में काम कर रहा था। वहीं से उसने शहर में रेस्टोरेंट चलाने वाली मां को फोन किया। इसके बाद मां ने टैक्सी भेजकर उसे ग्वालियर बुलाया।
घर क्यों नहीं आया छात्र, नहीं बताया: हालांकि छात्र ने रूममेट की प्रताड़ना के बाद घर क्यों नहीं आया। यह बात नहीं बताई। उसने बताया कि रूम मेट की शिकायत होस्टल वार्डन सहित स्कूल प्रबंधन से की थी। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की। छात्र के लापता होने के बाद उसकी मां ने काफी तलाश किया और स्कूल प्रबंधन ने उसके गायब होने को लेकर कई कहानियां बनाई। लेकिन छात्र ने खुलासा किया कि वह स्कूल से क्यों भागा था।