उल्हासनगर : शहर में गांजा बेचने आयी एक महिला को सेंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उस महिला के पास से एक किलो 60 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. उल्हासनगर के कैंप नंबर 3 स्थित साईबाबा मंदिर के पास एक महिला बैग लेकर संदिग्ध रूप से घूम रही थी, गुप्त सूत्र ने पुलिस को यह सूचित किया कि महिला के साथ कुछ अन्य व्यक्तियों के होने की संभावना है.

इसके मद्देनजर सेंट्रल पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक सुधाकर सुराडकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक कोकरे, सहायक निरीक्षक योगेश गायकर, दीपाली वाघ और अन्य ने जाल बिछाकर उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के बैग से 1 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया. गिरफ्तार महिला का नाम पल्लवी उर्फ ​​संगीता है और वह कल्याण ग्रामीण के कांबा गांव में रहती है. इस बात की जांच चल रही है कि महिला यह गांजा किसे बेचने के लिए आई थी और उसके साथी कौन है. अदालत ने उसे 3 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement