दिल्ली : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने घर से काम (Work From Home) कर रहे अपने अधिकारियों को फोन और वॉट्सऐप पर उपलब्ध रहने तथा बिना पूर्व अनुमति के शहर से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने गैर-जरूरी सेवाएं देने वाले 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि घर से काम करने की अनुमति पा चुके अधिकारी जरूरत के समय फोन, वॉट्सऐप और ई-मेल पर उपलब्ध रहें। घर से काम कर रहे किसी भी अधिकारी को जरूरत पड़ने पर किसी भी समय ऑफिस बुलाया जा सकता है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि घर से काम कर रहे अधिकारी संबंधित प्राधिकरण की लिखित पूर्वानुमति के बिना शहर से बाहर न जाएं और आकस्मिक परिस्थितियों में बाहर जाने से पहले संबंधित अधिकारी को सूचित करें। विभागों ने कहा कि यह व्यवस्था 31 दिसंबर अथवा अगले आदेश तक बनी रहेगी। 

दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेब का असर पहले के मुकाबले अब कम होता दिख रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हो गया है। आज दिल्ली में 12,000 से ज्यादा बेड और 2,013 ICU बेड खाली हैं।

इसके साथ ही सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार है, जब भी हमें टीके प्रदान किए जाएंगे तो हम मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लिनिक्स, डिस्पेंसरियों और अस्पतालों के माध्यम से कुछ हफ्तों में दिल्ली की पूरी आबादी का टीकाकरण करने सक्षम हैं। इससे पहले बीते माह दिल्ली के टीकाकरण अधिकारी सुरेश सेठ ने कहा था कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में अगर अस्पताल के कर्मचारियों और नर्सों को भी शामिल कर लिया जाए तो एक महीने में समूची आबादी का टीकाकरण हो सकता है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement