Latest News

गाजियाबाद:  ऑटो सवार बदमाशों ने मोहननगर से एक युवती को अगवा कर उसे निवाड़ी के जंगल में ले जाकर  दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों को देखकर युवती ने शोर मचा दिया। शोर सुन मौके पर पहुंची ग्रामीणों को देखकर बदमाश ऑटो लेकर फरार हो गए। निवाड़ी व मेरठ की जानी पुलिस सीमा विवाद बताकर मामला एक दूसरे के क्षेत्र का बता रही है।

निवाड़ी कुसैड़ी मार्ग पर आम के बाग से सोमवार दोपहर ढाई बजे के आसपास एक युवती के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। चीख पुकार की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर दो युवक सडक़ पर खडे ऑटो को लेकर फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीण युवती के अपने साथ ले गए और पुलिस को सूचना दे दी।

युवती ने बताया कि वह खोड़ा की रहने वाली है। सोमवार सुबह वह अपनी सहेलियों के साथ घूमने के लिए दिल्ली  के शाहदरा गई थी। दोपहर एक बजे युवती ने अपनी सहेलियों से वापस चलने के लिए कहा। युवती तो मोहननगर में रुक गई और उसे ऑटो में बैठा दिया युवती ने बताया कि खोड़ा ले जाने की बात कहकर ऑटो वाले उसे यहां पर ले आए और जबरदस्ती करनी शुरू कर दी।

युवती का कहना है कि यदि ग्रामीण नहीं आते तो शायद वह मेरे साथ कुछ भी कर सकते थे। सूचना पर निवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची ,लेकिन घटनास्थल को जानी थानाक्षेत्र के मामला बता दिया। खबर लिखे जाने तक युवती निवाड़ी थाने में बैठी हुई है। थानाप्रभारी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती को उसके भेज दिया हैं।

 

 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement