मुंबई : शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने मंगलवार को मीडिया संगठनों के खिलाफ महाराष्ट्र के विधानसभाध्यक्ष कार्यालय को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। उन्होंने दावा किया कि उन मीडिया संगठनों ने पिछले महीने उनके परिसरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के दौरान एक पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिलने के संबध में फर्जी खबरों का प्रकाशन या प्रसारण किया था। सरनाइक ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने विधानसभाध्यक्ष नाना पटोले के कार्यालय को ऐसे मीडिया संगठनों की एक सूची सौंपी है। सत्तारूढ़ दल के विधायक ने कहा कि इन मीडिया संगठनों ने अभिनेत्री कंगना रनौत के एक ट्वीट के आधार पर झूठी खबर का प्रकाशन और प्रसारण किया। पटोले ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। सरनाइक ने सोमवार को पत्रकारों से कहा था, “इस झूठी खबर ने मेरी छवि खराब कर दी। मैं अपने परिवार के साथ (ईडी) जांच में सहयोग कर रहा हूं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement