ब्लैक विडो को लेकर चर्चा में बंगाली ब्यूटी स्वास्तिका मुखर्जी
बंगाली ब्यूटी स्वास्तिका मुखर्जी इन दिनों अपकमिंग वेब सीरीज ब्लैक विडो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वेब सीरीज 18 दिसंबर को रिलीज होगी. इस वेब सीरीज में स्वास्तिका के साथ मोना सिंह और शमिता शेट्टी भी लीड रोल में हैं. वेब सीरीज की कहानी मिस्ट्री से भरी हुई है. स्वास्तिका मुखर्जी जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं, उतना उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में रहती है. वो अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. स्वास्तिका मुखर्जी की शादी की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 18 साल की उम्र में वो Pramit Sen संग शादी के बंधन में बंध गई थीं. लेकिन उनकी शादी चल नहीं पाई. 2 साल बाद उनकी शादी टूट गई थी.
इसके बाद स्वास्तिका के कई एक्टर्स संग अफेयर की खबरें भी आईं. फिल्म डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी संग उनके रिलेशन की खबरें खूब हाईलाइट में आई थीं. इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर सुमन मुखोपाध्याय, सुपरस्टार जीत संग भी स्वास्तिका के लिंकअप की खबरें सामने आई थीं.बता दें कि 2014 में खबरें आई थीं कि स्वस्तिका मुखर्जी ने आत्महत्या की कोशिश की. उन्होंने अपनी कलाई काट ली. स्वस्तिका को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस वक्त उनकी कलाई और बाजू में शीशे चुभे हुए थे. डॉक्टरों को इसके लिए सर्जरी तक करनी पड़ी थी.