गिरफ्तारी के बाद रैना को मिली बेल
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना समेत कई सेलिब्रिटीज पर एक्शन हुआ है. मुंबई के एक क्लब में पार्टी कर रहे करीब 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जिन 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा समेत अन्य लोग शामिल थे. हालांकि, सुरेश रैना और गुरु रंधावा को बाद में बेल मिल गई. इसके अलावा कुछ महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस ने उनके बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन बाद में बेल पर छोड़ दिया गया.
मुंबई में एयरपोर्ट के पास मौजूद JW मैरियट होटल के क्लब में ये पार्टी चल रही थी, जिसमें कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ था. इन सभी के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है. सुरेश रैना और रंधावा उन 34 लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक क्लब में पुलिस ने रेड डालकर हिरासत में लिया था. जानकारी के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के बाद भी इस क्लब में बेहद हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही थी. मुंबई में नाइट कर्फ्यू लागू है. इसके बाद क्लब में तड़के करीब साढ़े तीन बजे छापा मारा गया.
सुरेश रैना की टीम ने अब एक बयान जारी किया है कि यह पूर्व क्रिकेटर शूटिंग के लिए मुंबई में थे और उन्हें स्थानीय प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी. रैना की टीम ने अपने बयान में कहा, 'सुरेश रैना एक शूट के लिए मुंबई में थे, जो देर रात तक चली और उनके एक मित्र ने उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था. मुंबई में उन्हें स्थानीय प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी.' रैना की टीम ने बयान में कहा, 'इस घटना पर रैना ने तुरंत अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन किया. साथ ही अनजाने में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर उन्हें पछतावा है. वह हमेशा नियमों व कानूनों का पालन करते हैं और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे.'