चोरों ने उड़ाया १४ किलो सोना व ६० लाख कैश
पालघर : पालघर जिले के बोईसर में मंगलम ज्वेलर्स के साथ ‘अमंगल’ घटना घट गई है। बीती रात चोरों द्वारा दुकान से करोड़ों रुपए के माल सहित लाखों रुपए कैश लेकर फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना की जानकारी बोईसर पुलिस, पालघर के पुलिस अधीक्षक व लोकल क्राइम ब्रांच को मिलते ही घटनास्थल का जायजा लेकर एक टीम जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बोईसर चित्रालय में स्थित व्यापारी श्रीरंग पाटील रोज की तरह शाम को अपनी दुकान बंद करके घर आ गए थे। रात १ बजे से ३ बजे के बीच चोर शटर तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने तिजोरी को गैस कटर से काटकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने तिजोरी में रखे गए करीब १४ किलो सोना व ६० लाख कैश पर हाथ साफ किया, जिसकी कीमत ७ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
वहीं, सुबह इस घटना की जानकारी बोईसर पुलिस व लोकल क्राइम ब्रांच की टीम को मिली। इसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक दतात्रेय शिंदे, बोईसर पुलिस उप विभागीय अधिकारी विश्वास वलवी, बोईसर पुलिस निरीक्षक, प्रदीप कस्बे ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई हैै।