मुंबई : डॉ. मुदस्सिर लाम्बे. वक्फ बोर्ड के सदस्य हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है. मुंबई में एक महिला की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि डॉ. मुदस्सिर लाम्बे ने जनवरी 2020 में उसका रेप किया. महिला का ये भी आरोप है कि आरोपी ने शादी का वादा किया था, लेकिन वो अपनी बात से मुकर गया. साथ ही धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में पुलिस को बताया, तो अच्छा नहीं होगा.
इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पीर मखदूम साहब चैरिटेबल ट्रस्ट का ट्रस्टी भी है. पीड़िता की 2006 में शादी हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. पिछले छह सालों से वह सोशल वर्क कर रही थी. दर्ज FIR के मुताबित, पीड़िता ने बताया-
11 जनवरी 2020 को वाशी में एक प्रोग्राम के दौरान मेरी मुलाकात डॉ. मुदस्सिर लाम्बे से हुई. फोन नंबर एक्सचेंज हुए. 13 जनवरी को किसी काम को लेकर मेरी उनसे मुलाकात हुई. 22 जनवरी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते मैं लाम्बे की क्लिनिक गई. डॉ. लाम्बे ने एक टेस्ट कराकर 27 को रिपोर्ट लाने को कहा. 28 जनवरी को मैं अपनी रिपोर्ट लेकर गई. क्लिनिक पर उस समय सिर्फ हम दोनों ही थे. रिपोर्ट देखने के बाद लाम्बे ने मुझे स्ट्रेचर पर लेटने के लिए कहा और बताया कि लीवर में चर्बी इकट्ठा हो गई है, इलके लिए वो एक इंजेक्शन लगा रहे हैं, जिससे आराम मिलेगा.
पीड़िता के मुताबिक, इस दौरान लाम्बे ने उनका रेप किया. होश आने पर पीड़िता ने इस हरकत का कारण पूछा और पुलिस कम्पलेन की बात कही. तो डॉक्टर लाम्बे ने कहा,
ये माहिम पुलिस स्टेशन है. मैं मैनेज कर लूंगा. तुम्हारा कोई भी विश्वास नहीं करेगा. मैं माहिम दरगाह का ट्रस्टी हूं. वक्फ बोर्ड का मेंबर हूं. मेरा कुछ नहीं हो सकता है. मैंने क्लिनिक में CCTV लगवाई है. मैं इसके वीडियो को एडिट करके वायरल कर दूंगा. मेरा कॉन्टैक्ट बड़े बड़े नेताओं से है. मेरा सोहेल खंडवानी बॉस है. और हम दाऊद इब्राहिम के करीबी लोगों में से एक हैं. मेरे फादर इन लॉ यानी ससुर दाऊद के राइट हैंड हैं.
पीड़िता ने बताया कि ये सब सुनकर वह डर गई. घटना के बाद दो-तीन दिन बाद डॉक्टर लाम्बे ने पीड़िता को कॉल कर मिलने के लिए बुलाया. और कहा,
अगर नहीं मिली, तो मैं वीडियो पति को दिखा दूंगा. मैं मिली, वहां मुझे उसने समझाकर भेज दिया. फिर 12 मार्च को हमारी फिर मुलाकात हुई. उसने कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा. तुम बस किसी को कुछ बताना नहीं. तुम मेरी पत्नी हो. तुम्हारे पति को मैं कोई काम देकर बाहर कर दूंगा. फिर हम दोनों राजी खुशी से रहेंगे.
पीड़िता की दर्ज शिकायत के मुताबिक जुलाई में पीड़िता के पति को अपनी पत्नी के लाम्बे से अफेयर के बारे में पता चल गया.  10 अगस्त 2020 को उन्होंने पीड़िता को तलाक दे दिया. डॉ. लाम्बे ने शादी करने की बात की. लेकिन पीड़िता के कई बार पूछने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया. लाम्बे ने अक्टूबर में पीड़िता को वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया. चार नवंबर को मिलन के लिए क्लीनिक गई, पर उन्होंने मिलने से मना कर दिया. 18 नवंबर को फिर गई. लेकिन फिर नहीं मिले. इसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पीड़िता से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर 2020 को माहिम पुलिस स्टेशन गई थीं, वहां लिखित शिकायत ले ली गई, पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद वो उसी दिन महिला आयोग भी गई, वहां भी कुछ नहीं हुआ. 20 दिसंबर को माहिम पुलिस ने स्टेमेंट के लिए बुलाया, पर फिर FIR नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने 29 दिसंबर को एक वीडियो बनाया. जिसमें उसने कहा कि वो खुद को जलाकर मार देगी. क्योंकि पुलिस उसका सपोर्ट नहीं कर रही है. वीडियो में कहा कि उनके मरने का कारण पुलिस और डॉ. लाम्बे होंगे.
दिए इंटरव्यू में लाम्बे ने इस आरोप को नकार दिया है. वहीं, हमने जब इस मामले में माहिम पुलिस थाने की API रेखा भांगे और ACP विजय से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनसे भी बात हो नहीं पाई.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement