रेलवे स्टेशन से ही दबोचे गए मुंबई से लौटे लोग, पूछताछ जारी
हसनगंज: कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव में बीते बुधवार की रात 40 वर्षीय राम दुलारी पत्नी बाबूलाल को उसके भतीजे ने रंजिश के चलते धारदार हथियार व रॉड से वारकर मौत के घाट उतार दिया था। जिस पर पुलिस ने आरोपित सहित उसके साथ मुंबई गए पांच लोगों को वापस बुलाया था। उनके लौटने पर पुलिस ने उन्हें उन्नाव स्टेशन से ही देररात तीन बजे उठा लिया और सीधे कोतवाली लाई। उनसे दिनभर हुई पूछताछ के बाद भी पुलिस घटना का राजफाश नहीं कर सकी।
महिला की हत्या होने से पहले शाम 5 बजे गांव से अरुण पुत्र गया प्रसाद समेत पांच लोग मुंबई चले गए थे। इनकी ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस बुधवार रात में उन्नाव स्टेशन से थी। उसी बीच रात में घटना भी हुई। इसके तहत पुलिस ने मुंबई गए सभी लोगों को वहां से वापस बुलाया था। पुलिस के बुलाने पर शनिवार रात वे लोग जैसे ही उन्नाव स्टेशन पर ट्रेन से उतरे वहां पहले से मौजूद पुलिस ने पांचों को उन्नाव स्टेशन से ही पकड़ लिया और सीधे कोतवाली लाई। इसके बाद उन सभी से रविवार दिनभर पूछताछ की गई। लेकिन अभी भी पुलिस मामले का राजफाश नहीं कर पाई है। इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है। निर्दोष जेल न जाए इसके लिए और टीमों को बुलाकर जांच की जा रही है।
बांगरमऊ: कोतवाली क्षेत्र के गांव अतरधनी निवासी तालिब उर्फ गुड्डू की नव विवाहिता पत्नी मोनी का शव ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पति ने ससुराल में घटना की सूचना दी थी। सूचना पर अतरधनी गांव पहुंचे मृतका के पिता मोहम्मद अहमद ने कोतवाली पहुंचकर दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी को दहेज कम लाने का उलाहना देकर प्रताड़ित किया जाता था। आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने बेटी को मारकर फंदे पर लटका दिया था। मृतका के पिता ने उसके पति अब्दुल तालिब उर्फ गुड्डू, ससुर अब्दुल सत्तार, सास असगरी, ननद निशाद बानो, जेठ आरिफ व जेठानी सोनी के खिलाफ प्रताड़ना व दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पति व सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।