महाराष्ट्र : महाराष्ट्र की विवाहिता की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को महिला थाने पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसमें मृतका के परिजनों ने एसपी से िशकायत की थी। सोमवार को मृतका के परिजनों ने एसपी से शिकायत करते हुए जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
महाराष्ट्र के वानखडे निवासी अबादास पुत्र रामराव ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बेटी सपना की शादी किशनपुर बराल निवासी बिटटू उर्फ ललेंद्र तोमर के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही उसकी बेटी सपना को परेशान किया जा रहा था। जिसकी शिकायत फोन पर उसकी बेटी करती रहती थी। पिछले दस सालों में बेटी के गर्भवती होने पर उसकी भ्रूण जांच कराकर गर्भपात भी कराया गया। जिसके चलते 14 जनवरी को सपना ने उसे फोन कर किसी घटना की जानकारी दी। बताया कि उसकी बेटी सपना की 15 जनवरी को हत्या कर दी गई और गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने किशनपुर बराल निवासी मृतका के पति बिटटू उर्फ ललेंद्र तोमर, नन्द सुधा, सास शिक्षा देवी, देवर बिट्टू, देवरानी श्वेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसमें महिला थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement