BMC ने किया 13 प्राइवेट अस्पतालों को शॉर्टलिस्ट, आम जनता का किया जाएगा टीकाकरण
मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम ने मुंबई में आम जनता के कोरोना टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के लिए 13 प्राइवेट अस्पतालों को शॉर्टलिस्ट किया है. नागरिक निकाय जल्द ही शॉर्टलिस्ट किए गए अस्पतालों की लिस्ट जारी करेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल टीकाकरण अभियान का पहला और दूसरा चरण सरकारी अस्पतालों में पूरा किया जा रहा है, लेकिन तीसरे चरण के लिए प्राइवेट अस्पतालों की भी मदद ली जाएगी.
BMC के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने कहा, “अब तक हमने 13 प्राइवेट अस्पतालों का चयन किया है, जिनमें आम जनता के लिए तीसरे चरण के टीकाकरण की अनुमति दी गई है. इसी के साथ हम और ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों के आवेदनों की भी जांच कर रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में टीकाकरण अभियान के लिए प्राइवेट अस्पतालों की यह संख्या और बढ़ाई जा सके. प्राइवेट अस्पतालों में एक बार में कितने लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा, इस सवाल के जवाब में काकानी ने कहा कि यह फैसला तीसरे चरण के लिए वैक्सीन की सप्लाई स्पष्ट होने पर किया जाएगा. हालांकि, इससे पहले नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा था कि टीकाकरण अभियान के लिए प्राइवेट अस्पतालों में एक बार में लगभग 1,00,000 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकता है.
गुरुवार तक BMC ने 62,954 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया है, जिनमें से घाटकोपर में राजावदी अस्पताल ने सबसे ज्यादा (9,461) लोगों को टीका लगाया. इसके बाद भाभा अस्पताल का स्थान है, जहां अब तक 9,454 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं, भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन प्रोग्राम के शुरू होने के बाद से यानी 18 दिनों में देशभर में अब तक लगभग 45 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया है. भारत 40 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करने वाला सबसे तेज देश बन गया है.