मुंबई : कोरोना के टीके के लिए मुंबई को वैक्सीन की तीसरी खेप मिलने वाली है। तीसरी खेप में मुंबई को करीब 2 लाख डोज मिलने की उम्मीद है। यह खेप सोमवार तक मिलने की संभावना बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जताई है। इसके पहले बीएमसी को 'कोविशील्ड' वैक्सीन की 2,64,500 डोज दो चरणों में दी जा चुकी है। बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन का पहला और दूसरा चरण दोनों साथ-साथ चल रहा है। दोनों चरणों में करीब 3 लाख 60 हजार स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाना है। वैक्सीनेशन में कोई रुकावट न आए इसके लिए समय से पहले वैक्सीन की डोज आपूर्ति की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र को सोमवार तक वैक्सीन की तीसरी खेप मिलने वाली है। राज्य को वैक्सीन की करीब 10 लाख डोज मुहैया कराई जाएगी, जिसमें से करीब 2 लाख डोज मुंबई को मिलने के आसार हैं।

मुंबई सहित पूरे राज्य में वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी से की थी। इस पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। शुरुआत में कोरोना का टीका लगवा चुके स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरा डोज 28 दिन बाद दिया जाना है। राज्य टीकाकरण के अधिकारी दिलीप पाटील के अनुसार पहले डोज की अवधि 13 फरवरी को समाप्त हो रही है। इसीलिए दूसरे डोज की शुरुआत पूरे राज्य में 15 फरवरी से की जाएगी। राज्य में कई डॉक्टरों ने वैक्सीन लेने के लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया, लेकिन जब कुछ डॉक्टर्स वॉक इन सुविधा के जरिए वैक्सीन लेने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंचे, तो उन्होंने अपना नाम सूची गायब पाया।

इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अविनाश भोंडवे के मुताबिक उनके अलावा उनके कई परिचित स्वास्थ्यकर्मी है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया है, लेकिन उनका नाम फिलहाल डाटा बेस में नहीं है। इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई है और फिर से रजिस्ट्रेशन लिंक शुरू करने की मांग की गई है। बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने बताया कि मुंबई के जिन स्वास्थ्यकर्मियों का नाम सूची से गायब है, उनके लिए वॉर्ड वॉर रूम में नाम तलाशने की व्यवस्था की गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement