मुंबई : बीच सड़क पर हो रहे झगड़े को छुड़ाना भी जानलेवा साबित हो सकता है। घाटकोपर पूर्व स्थित हिंगवाला लेन की सब्जी मंडी में ऐसा ही हुआ। वहां दो युवकों का आपसी झगड़ा छुड़ाने पहुंचे एक तीसरे युवक का मर्डर कर दिया गया। घटना बुधवार १७ फरवरी की है।

मिली जानकारी के अनुसार, रात ८ बजे के करीब घाटकोपर पूर्व के हिंगवाला लेन की सब्जी मंडी के पास दो युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा शुरू था। इस झगड़े को देखने के लिए वहां भीड़ भी जमा हो गई थी। इसी बीच एक तीसरा युवक घटनास्थल पर आकर झगड़ा छुड़ाने की कोशिश करने लगा। बताया जाता है कि झगड़ा कर रहे दोनों युवकों में से एक युवक ने झगड़ा छुड़ाने आए युवक पर सब्जी काटने वाले हथियार से कई वार कर दिया, जिससे शशिकांत उर्फ मुन्ना राय नामक तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। घटनास्थल पर जमी भीड़ व स्थानीय पुलिस ने फौरन मुन्ना को राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पंतनगर पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक ७३ / २०२१ भादंवि की दाारा ३०२, ३२४ व ५०४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब यहां लोग यह कह रहे हैं कि दो लोगों का झगड़ा छुड़ाने जाना भी जानलेवा साबित हो सकता है। जैसा कि इस घटना में दो युवकों का झगड़ा छुड़ाने गए तीसरे युवक की हत्या किए जाने की घटना घटित हुई है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस.पी. कांबले ने इस मामले में एक २४ वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement